यदि आप WordPress पे वेबसाइट बनाते है और आपका बजट कम है तो एक बेहतर Free Theme बहुत काम आएगी, इसलिए आज हम आपको 5 Best Free WordPress Theme के बारे में बताने जा रहे है |
ये Theme वाकई में बेहतरीन है, आप चाहे तो इसके Paid Version भी ले सकते है जिससे और भी ज्यादा फीचर मिलेगा परन्तु फिलहाल के लिए Free Theme ही काफी है |
Contents:-
यदि आप जल्दी में है तो सिर्फ सारांश पढ़े, जहाँ पर हमने WebPage Loading Time के साथ साथ सबसे Best Theme के बारे में बताया है |
Astra
यदि आप सिर्फ Fast Theme खोज रहे है तो Astra आपके लिए ही है, इसमें आपको थोड़ी सी Customization के साथ बेहतरीन Speed मिलेगी !
आप डैशबोर्ड से इस थीम को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है |
आइये अब बात करते है Customization के बारे में |
वैसे तो इसके Pro वर्जन में सब कुछ कस्टमाइज कर सकते है परन्तु Free वाले Astra में निम्नलिखित चीजों को कस्टमाइज कर सकते है –
- Blog Archive/Single Page
- Side Bar
- Footer
- Header (Transparent,Color)
- Typography
- Container (Boxed,Stretched)
इसकी Loading Time मात्र 1 Second है, पर कुछ प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद थोडा सा समय बढेगा पर फिर भी ये 2 Second के अन्दर Load होने में सक्षम था !
तो यदि आप थोड़े से Customization के साथ बेहतर Loading वाले Theme ढूंढ रहे है तो Astra आपको कभी निराश नहीं करेगा |
Neve
यदि बात करे Loading Time की तो Neve थीम भी काफी बेहतरीन है और इसमें अच्छे से जरुरी चीजों को आप कस्टमाइज कर सकते है |
इस थीम को भी आप डैशबोर्ड से ही Install कर सकते है या फिर इसे डाउनलोड करके Upload भी कर सकते है |
आप इन सभी चीजों को कस्टमाइज कर सकते है –
- Layout (Container,Sidebar,Blog Layout)
- Header
- Footer
- Background Color
- Typography
- Button
बात करे इसकी Loading Time की तो वो है 1 Second , और प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद यानि की पेज बनाने के बाद 1.8 Second जो की बहुत ही बढ़िया है |
Ocean WP
बात करे Ocean WP Theme की तो ये पुरी तरह से मुफ्त है और जितना Customize करने का आप्शन इस थीम में मिलता है उतना शायद ही किसी थीम में मिले |
हां, इसके कुछ Add On भी है जिसे आप खरीद सकते है, परन्तु मुझे नहीं लगता की आपको कभी इसकी आवस्यकता महसूस होगी !
Ocean WP Theme Install करने के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है या WordPress के Repository से |
इस थीम के साथ Ocean Extra प्लगइन भी इनस्टॉल करना पड़ेगा जिससे आप और भी ज्यादा Setting कर सकते है, जैसे की किसी Page के Title को Hide करना इत्यादि |
आइये अब बात करते है इसके Loading Time की जो की SEO के हिसाब से बहुत ही जरुरी है और यदि आपका Theme अच्छा नहीं है तो फिर Loading Time पे जरुर फर्क पड़ेगा |
बात करे Ocean WP के लोडिंग टाइम की तो वो है 1.2 Second जो की बहुत ही बढ़िया है, पर आपको ये भी बता दे की ये आपके Hosting और दुसरे Plugin से भी फर्क पड़ता है |
Note :- जितनी भी Test की गई है वो बिलकुल Fresh WordPress इनस्टॉल पे की गयी है, इसलिए जैसे ही आप दुसरे प्लगइन इनस्टॉल करेंगे वैसे ही Loading Time थोड़ी से बढ़ेगी |
बात करे Customization की तो इस थीम से आप लगभग किसी भी प्रकार का वेबसाइट बना सकते है, और ये थीम खासकर Woo Commerce के लिए बनाया गया है |
Ocean WP के साथ आप किसी भी Page Builder जैसे की Elementor, Beaver या Divi का इस्तेमाल कर सकते है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं आएगा |
GeneratePress
यदि आप चाहे तो Neve के अलावे Generatepress भी इस्तेमाल कर सकते है हालाँकि इसमें थोड़ी सी Customization की कमी है पर फिर भी जरुरी चीजों को आप आसानी से Edit कर सकते है |
इसे आप डैशबोर्ड या WordPress से डाउनलोड करके Install कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े |
वैसे तो इसमें बहुत ज्यादा कस्टमाइज करने का आप्शन नहीं मिलता परन्तु आप इन सभी चीजों को बदल सकते है : –
- Layout
- Header
- Navigation
- Blog
- Footer
- Color
- Typography
इस थीम की भी लोडिंग टाइम काफी अच्छा है – 1.3 Second आप चाहे तो इसका Premium वर्जन ले सकते है जिसमे ढेर सारे फीचर मौजुद है |
Hueman
इस थीम के मदद से अपने वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है हालाँकि Pro में और भी ज्यादा फीचर मौजूद है, परन्तु Free में भी आप अच्छा खासा Customize कर सकते है |
यह थीम भी बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है जिसे आप WordPress से डाउनलोड कर सकते है |
जैसा की हमने आपको बताया की इसमें ढेर सारे कस्टमाइज के आप्शन मिलते है जैसे की –
- Web Page Layout
- Colour,Font
- Header
- Main Body
- Footer
- Dynamic Sidebar/Widget
इस थीम की लोडिंग टाइम हमारे अनुसार है 1.5 Second जो की अन्य थीम के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है, यदि आप ज्यादा से ज्यादा फीचर वाला थीम ढूंढ रहे है तो Ocean WP सबसे बेहतर है |
सारांश [Best Free WordPress Theme]
आप सिर्फ अच्छे थीम इस्तेमाल करके Website की Loading Time नहीं घटा सकते इसके लिए आपको बेहतरीन Hosting भी खरीदना पड़ेगा और सभी Plugin या थीम Delete कर दे जो की इस्तेमाल में ना हो |
WP Vidya पर हमने Ocean WP Theme का इस्तेमाल किया है और Siteground की होस्टिंग है जो की बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस देती है |
निचे दिए गए Graph से आप भलीभांति समझ सकते है की कौन सा Theme सबसे बेहतर है WebPage Loading Time के आधार पर |
अगर Best Free WordPress Theme की बात की जाये तो वो है “Ocean WP” क्योंकी इसके Free वाले Version में ही इतना आप्शन मिलता है की शायद ही आप इसके Extension ख़रीदे !
यदि आप किसी Theme को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो सबसे बेहतर Theme “Astra” है क्योंकी इसकी Loading Time भी काफी अच्छी है और आपको Pro Version में सभी प्रकार का फीचर मिलता है |
तो यदि आप अभी सिर्फ एक रुपया भी खर्च नहीं करना चाहते है तो आपको “Ocean WP” Theme इस्तेमाल करना चाहिए |