नमस्कार दोस्तों, अक्सर आपने सुना होगा की Blogger से Free में Blog बनके पैसे कमाए…आज हम आपको बताने वाले है की Blogger से Free में Blog कैसे बनाये!
सबसे पहले बात करते है की Blogger से Blog बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवस्यकता है –
- एक Google Account (जो की आपके पास जरुर होगा)
- Blog का नाम |
- कंप्यूटर, इन्टरनेट कनेक्शन के साथ |
- और आपका 10 मिनट!
Note – यदि आपके पास Google Account या Gmail नहीं है तो पहले बना ले, Gmail से Email Account कैसे बनाये ?
तो चलिए Free में Blog बनाते है, उसके बाद हम बात करेंगे की और किस तरह आप Free में WordPress वेबसाइट बना सकते है |
Blogger से Blog बनाए
Step 1 : Blogger.com पर जाएँ और अपने Google Account से Sign In कर ले |

Step 2: Sign in करते ही आपके सामने Create a new Blog का आप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आप अपने Blog का नाम लिख ले |

Step 3: अब अपने ब्लॉग का Sub Domain चुने |

Note : Domain और Sub-Domain के बारे में पढ़े!
Step 4: अब अपना नाम लिख दे या फिर जिस भी नाम से आप अपना Blog चलाना चाहते है |

तो इस तरह आप 5 मिनट में अपना ब्लॉग बना सकते है, चलिए अब इसके Interface को समझते है |

अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग को Customize कैसे किया जाये मतलब की अपना Background Photo,Color,Font इत्यादि कैसे बदला जाये ?
तो इसके लिए Theme में जाना है उसके बाद Customise पर क्लिक करके आसानी से अपने Blog को Customise कर सकते है |

हालाँकि आपको बता दे की आप पूरी तरह से अपनी ब्लॉग को Customise नहीं कर सकते उसके लिए आप चाहे तो खुद से HTML लिख सकते है या Custom Template का इस्तेमाल कर सकते है |
इसलिए मै हमेशा WordPress पे ही वेबसाइट या ब्लॉग पे ही शुरू करने बोलता हूँ पर आपके पास जब भी पैसा हो तो आप Blogger से WordPress पे जा सकते है |
Blogger पर पहला Post कैसे लिखे
पोस्ट लिखने के लिए आपको बस उस बड़े वाले “+” बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने बिलकुल एक नया Interface खुल जायेगा |

यहाँ पर आप अपना पहला पोस्ट लिख सकते है|
अपने पोस्ट में आप किस तरह से सब कुछ Insert या Edit कर सकते है निचे Image में बताया गया है |

Page कैसे बनाये
पोस्ट की ही तरह आप Blogger पर Page भी बना सकते है जिसमे आप About Us,Contact Us,Privacy Policy जैसी Page बना सकते है |
Page बनाने के लिए बस Page वाले Section में जाएँ उसके बाद “+” वाले बटन पर क्लिक करे और आपके सामने बिलकुल Post की तरह ही Interface दिखाई देगा |

Blogger Layout
Blogger में अलग-अलग Gadget जोड़ सकते है जैसे – Follow By Email, Blog’s Stats, Translate,Contact Form इत्यादि |
आप चाहे तो इस Gadget को अपने अनुसार Layoutके मदद से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है|
जैसे मान लीजिये Sidebar में Contact Form जोसना चाहते है तो उसके लिए Layout में Sidebar में एक Gadget Add कर दीजिये |

इस तरह से आप बहुत सारे गैजेट को जोड़ सकते है और उसे जहाँ मर्जी वहाँ इस्तेमाल कर सकते है |
Blogger Template
कई बार अपने Blogger Template के बारे में सुना होगा चलिए जानते है की वो क्या होता है|
जिस तरह से WordPress में Theme होता है बिलकुल उसी तरह Blogger के लिए Template आता है जिसकी मदद से आप बेहतरीन Blog बना सकते है |
अब इनमे बहुत सारे Template मुफ्त में भी उपलब्ध है और बहुत सारे Paid भी है पर आप अपने बजट और पसंद के अनुसार कोई भी Template इस्तेमाल कर सकते है |
Template इस्तेमाल करने के लिए Theme Section में जाएँ उसके बाद Restore पर क्लिक करे फिर Template के XML File को Upload कर दीजिये |

Template Download करने के लिए आप चाहे तो बस Google में सर्च कर सकते है या फिर Goyabite से डाउनलोड कर सकते है |
सारांश
तो इस तरह आप आसानी से Blogger पे Blog बना सकते है और इसके अलावा आप थोडा HTML और CSS जानते है तो और भी Customize कर सकते है |
इसमें और भी बहुत सी साधारण चीज मिलती है जिसे आप खुद समझ सकते है जैसे की Stats जिसमे आपको Blog की Statistics मिलेगी |
आप चाहे तो Google Analytics का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको बस Analytics Code की आवस्यकता है जैसे UA-123456789-1
इस Code को Settings में Google Analytics property ID में Paste कर दे जो की Basic सेक्शन में मिल जायेगा |
आपको Comment का भी अलग से सेक्शन मिलता है जिसमे सभी कमेंट एक जगह से मैनेज कर सकते है |
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |