हाल के रिपोर्ट के अनुसार Google में Search किये जाने वाले Query के 50% या उससे भी ज्यादा Mobile से किया जाता है, इसलिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट Mobile Friendly होना बहुत ही जरुरी है |
पर आप तो अपना वेबसाइट Desktop पर बनाते है फिर Mobile के लिए उसे कैसे Test किया जाए ?
तो आज हम आपको विभिन्न प्रकार के तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिये आप अपने वेबसाइट की “Responsiveness” को जांच सकते है |
सबसे पहला तरीका ये है जो की बहुत ही साधारण है आप अपने Mobile में वेबसाइट को Open करके देख लीजिये जो की जाहिर सी बात है |
या फिर आप Browser के Window को Resize करके भी देख सकते है परन्तु इनके अलावा हम आपको बहुत सारे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है |
WordPress Customizer
Step 1 :- WordPress के डैशबोर्ड में लॉग इन कर लीजिये उसके बाद Appearence (दिखावट) सेक्शन में Customize पर क्लिक कीजिये |
Step 2 :- सबसे निचे एक Panel में आपको तिन तरह के Icon दिखाई देंगे जिसकी मदद से आप अलग अलग Device के लिए अपने वेबसाइट को Simulate कर सकते है |
Page Builder
यदि आप किसी Page Builder का इस्तेमाल करते है तो वहां पर भी “Responsiveness” जांचने के लिए आप्शन रहता है |
जैसे की Elementor Page Builder में आप देख सकते है |
सबसे पहले जिस भी Page को Edit करना हो उसे Elementor में Open कर लीजिये उसके बाद आपको निचे में एक Device Icon दिखेगा |
इस Icon के मदद से आप किसी भी Device को Simulate कर सकते है |
Chrome Developer Tool
आपको बस वेबसाइट Chrome Browser में ओपन करना है उसके बाद Developer Option में जाना है |
आप Chrome के Menu में More Tools के अन्दर भी Developer Option देख सकते है |
Firefox,Edge – Ctrl+Shift+M
अब आपके सामने एक नया Screen खुल जायेगा जहाँ पर आप अलग अलग तरह की Setting को बदल कर किसी भी वेबसाइट को Simulate कर सकते है |
आप चाहे तो कोई Custom Device भी Add कर सकते है और Connection Speed को भी बदल सकते है |
Chrome Extension
यदि आपको ये सब समझ में नहीं आ रहा है तो आप Chrome Extension का इस्तेमाल कर सकते है जो की ठीक वही काम करता है |
इसके लिए आपको बस ViewPort Resizer Chrome Extension Install करना है उसके बाद आप आसानी से ViewPort बदल सकते है |
यह भी पढ़े :- WordPress के Comment Box में reCAPTCHA Code कैसे Insert करे
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
नए पोस्ट को सीधे Inbox में पाने के लिए Newsletter जरुर Subscribe करे |