हिंदी हमारी भाषा है और कंप्यूटर अमेरिका में बना था तो हिंदी भाषा इसमें पहले से नहीं होता है परन्तु आज हम आपको बताने जा रहे है की आप Windows PC में हिंदी Typing कैसे कर सकते है |
हिंदी Typing के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे की Online,Offline, Extension पर सबसे ज्यादा बढ़िया Google Input Tool है जिसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते है |
Contents :
Google Input Tool
पहले Google Windows के लिए एक Software देता था जिससे आप बहुत ही आसानी से हिंदी Typing कर सकते थे, इसकी मदद से आप ककहरा से हिंदी में लिख सकते थे |
परन्तु अब ये Software हटा दिया गया है फिर भी आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है जो की अभी भी बेहतरीन रूप से काम करता है |
इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की बिलकुल Offline काम करता है मतलब जब आप चाहे आसानी से हिंदी में लिख सकते है बिना किसी इन्टरनेट की मदद से |
दूसरी सबसे अच्छी बात ये है की ये आपके System में Install होता है तो आप अपने कंप्यूटर में किसी भी Software में हिंदी टाइप कर सकते है जैसे की MS Word,Notepad इत्यादि |
तो चलिए अब जानते है की इसे Install कैसे करे –
Step 1: सबसे पहले Google Input Tools अपने कंप्यूटर में Download कर ले |
Step 2: अब Zip File को Winrar से खोले फिर “Install First” Software को इनस्टॉल करे उसके बाद “Install Second” Software को इनस्टॉल करे |
Step 3: आपके सिस्टम में ये इनस्टॉल हो जायेगा, आप चाहे तो Language चुनने के लिए Windows Key+Space क्लिक कीजिये |
तो इस तरह आप Google Input Tool की मदद से हिंदी में टाइप कर सकते है, चलिए अब देखते है की और क्या-क्या तरीका है |
Chrome Extension
जैसा की हमने आपको पहले बताया की Google ने वो Software अब देना बंद कर दिया है परन्तु अब इसका Chrome Extension आती है |
Extension Install करने के लिए Chrome Web Store से Download कर सकते है उसके बाद अपने पसंदीदा का कोई भी भाषा चुन सकते है |
आपके सामने एक Keyboard खुल जायेगा जिससे आप हिंदी में लिख सकते है |
पर हाँ इसमें यही दिक्कत है की आप सिर्फ Chrome में ही हिंदी लिख सकते है यानि की System Software में इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते जैसे की MS Office,Notepad
पर आप चाहे तो Google Docs में लिखकर उसे Copy और Paste कर सकते है जो थोडा सा अजीब है पर यही उपाय है नहीं तो फिर Google Input Tool Software का इस्तेमाल कीजिये |
Windows Keyboard
और अंत में है Windows का हिंदी टाइपिंग जो की सभी को पता है परन्तु इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये है की किस बटन से क्या लिखना है ये आपको पता होना चाहिए |
इसमें ककहरा का इस्तेमाल नहीं होता है इसे अलग से सीखना पड़ेगा या फिर आपको कोड याद करना पड़ेगा, हालाँकि एक बार कोड याद हो गया तो सबसे बेहतरीन तरीका यही है |
सबसे बड़ी समस्या कोड याद करने की ही है आप चाहे तो इस वेबसाइट से Hindi Typing के Code सिख सकते है |
हिंदी Keyboard जोड़ने के लिए आपको अपने Windows कंप्यूटर में Settings (Windows Key+I) खोलना है उसके बाद Time & Lanuguage में जाना है |
फिर Language में जाना है उसके बाद Add a Preferred Language आप्शन पे क्लिक कीजिये, फिर हिंदी Search कीजिये |
हिंदी मिल जाने के बाद Next पे क्लिक कीजिये फिर Install Language Pack पे क्लिक कीजिये और हिंदी भाषा आपके कंप्यूटर में Install हो जायेगा |
यदि आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत हो रहा हो तो निचे कमेंट करे |
यही भी पढ़े :
सारांश
तो इन तरीको से आप हिंदी में टाइप कर सकते है, यदि आप किसी दुसरे OS पे लिख रहे है तो Chrome Extension बहुत ही बढ़िया है परन्तु यदि Windows है तो Google Input Tool या Keyboard अच्छा होगा |
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
नए पोस्ट को सीधे Inbox में पाने के लिए Newsletter जरुर Subscribe करे |