अक्सर आप यह सोचते होंगे की कही कोई हमारा Content चुरा ना ले मतलब आपका Article कोई कॉपी करके अपने वेबसाइट पे ना लिख दे इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है DMCA Protection.
DMCA Protection एक ऐसा सेवा है जिसके मदद से यदि आपके वेबसाइट का सामग्री कोई चुराता है तो आप उसके खिलाफ कारवाई कर सकते है |
तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह काम कैसे करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
आइये जानते है…
DMCA Protection काम कैसे करता है ?
साधारण भाषा में बात करे तो ये बिल्कुल Insurance की तरह काम करता है जो आपसे कुछ पैसे लेकर आपकी सुरक्षा करता है|
जैसे की यदि आपके Car को कुछ होता है तो Car Insurance वाले आपकी मदद करते है और मुश्किल समय में आपको सभी प्रकार से मदद करते है |
ठीक उसी तरह यदि कोई आपके वेबसाइट के कंटेंट को चुराता है या फिर बिना आपके इजाजत के आपके निजी Photo,Video का इस्तेमाल करता है तो DMCA उसे हटाने में मदद करता है |
आपको बता दे की यह पूरी तरह से Legal है यानि की कानून है और USA के कानून के अन्दर आता है इसलिए सभी Search Engine को DMCA की बात माननी पड़ती है |
इसके लिए आपको बस DMCA के Badges अपने वेबसाइट पर लगाना है और उसके बाद कोई दिक्कत होता है तो आप DMCA की मदद ले सकते है जिससे Fake Website को हटाया जा सकता है |
तो चलिए अब जानते है की इसे आप इस्तेमाल कैसे करेंगे |
वेबसाइट में DMCA कैसे लगाये ?
यह बहुत ही साधारण सा Process है आपको सबसे पहले DMCA पर अपने Email Address से Sign UP करना है उसके बाद आपको Badges अपने वेबसाइट पर लगाना है |
Step 1: सबसे पहले अपने डैशबोर्ड में जाएँ और Add Site पर क्लिक करे यदि आपका वेबसाइट पहले से है तो सिर्फ Claim पर क्लिक करे |
अब आपको अपने वेबसाइट को Verify करना पड़ेगा जो की आप Meta Name को Copy करके Header में Paste कर दे, इसके लिए आप Insert Header & Footer Plugin का इस्तेमाल कर सकते है |
WordPress में Plugin को Install और Activate कैसे करे 2 तरीकों से
Step 2: Website को Verify करने के बाद आप Site Profile को एडिट कर सकते है और अब आपको Badges अपने वेबसाइट पर लगाना है |
Step 3: इसके लिए Menu से Badges पर क्लिक करे उसके बाद आपको पहले से बहुत सारे Badges मिल जायेंगे जिसे आप Copy कर सकते है पर आप चाहे तो अपना Badge भी बना सकते है |
Step 4: जब आप Badge बना ले या फिर कोई भी Template Badge में से उसका Code Copy कर ले और अपने वेबसाइट में Footer या Side Widget में Paste कर दे |
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानीपूर्वक DMCA अपने वेबसाइट में लगा सकते है, यदि आपको कहीं भी परेशानी हो रही हो तो निचे कमेंट करे |
आपको किसी भी वेबसाइट को Down करना है तो अफ़सोस ये सुविधा Free वाले Plan में नहीं मिलता है और इसके लिए आपको Pro Plan लेने होंगे |
सारांश
अब आप बोल सकते है की ऐसे में फिर क्या फ़ायदा जब Free में Takedown नहीं कर सकते तो, आपकी बात सही है पर एक तरह का आश्वाशन मिल जाता है की अब कोई भी Content चुराने से पहले एक बार सोचेगा |
यदि आपका वेबसाइट पे ऐसे Content है जिसे Copyright करना बहुत ही जरुरी है जैसे की Image Website तो ऐसे में आप खुद ही अपने Copyright उस Image में डाल सकते है |
हालाँकि DMCA बहुत ही असरदार है पर उसके लिए आपको अच्छे खासे पैसा भी देना पड़ता है ये उनलोगो के बहुत ही अच्छा है जिनका बिज़नस है |
पर यदि आप अभी सिर्फ शुरू कर रहे है तो Free वाला Plan ही ले उसके बाद जब जरुरत पड़े तब आप पैसे देकर Takedown सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है |
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
नए पोस्ट को सीधे Inbox में पाने के लिए Newsletter जरुर Subscribe करे |