WordPress में आप अपने Blog Post को बहुत ही आसानी से अलग-अलग Category में बाँट सकते है, आज हम आपको बताएँगे की WordPress में Category को Add और Delete कैसे करे ?
संक्षेप में बता दे की जब आप ढेर सारा Post लिखते है तो उसे Category में बांटा जाता है जिससे लेखक और पाठक दोनों को समझ आ जाये की यह Post किस Topic से सम्बंधित है और SEO के लिए भी लाभप्रद होता है |
SEO के लिए category की कितनी आवस्यकता है (English)
सबसे पहले जानते है की एक नया Categories कैसे जोड़ते है –
Step 1 : WordPress के Dashboard में Log In कर लीजिये, फिर Post वाले Section में Categories पर Click कीजिये |
Step 2 : अब Category का नाम, Slug यानि की URL Structure, Parent Category यानि की ये किसी और Category के अन्दर होगा और अंत में उस Category का Description दे दीजिये |
Step 3 : Add New Category पर Click करते ही एक नया Category Add हो जायेगा |
कभी आपको Post लिखते समय कोई Category Add करना हो तो वो भी कर सकते है |
अब आप चाहे तो बहुत ही आसानीपूर्वक किसी भी Category को Edit कर सकते है –
Step 1 : Post के सेक्शन में Categories पर क्लिक कीजिये, फिर जिस Category को Edit करना हो उसके ऊपर Mouse के Cursor को ले जाइये और Edit पर Click कर दीजिये |
Step 2 : उसके बाद आप उस Category के Information को Edit कर सकते है जैसे नाम,Slug,Parent Category इत्यादि और अंत में Update पर Click कर दीजिये |
इस तरह आप category को edit कर सकते है, चलिए अब जानते है की किसी भी Category को Delete करना हो तो कैसे करे ?
पहले की ही तरह Post के Section में Categories पर click कीजिये और जिस Category को Delete करना हो उस पर Mouse ले जाकर Delete button पर Click कर दीजिये, एक pop-up सामने आएगा उसमे भी OK पर क्लिक कर दीजिये |
यदि आपको Bulk में यानि की एक साथ ढेर सारा Category Delete करना हो तो निचे देखे –
उम्मीद है की Category के बारे में आपको समझ आ गया होगा पर फिर भी कोई परेशानी हो तो निचे कमेंट जरुर करे |
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
Image Credit :
Screenshot : by Raushan Kumar
Featured image : Crello by Raushan Kumar (sharing is caring)