यदि आप अपने पोस्ट में कोई Research Data देते है तो आपका पोस्ट और भी ज्यादा अच्छा लगता है और इस Data को दिखाने के लिए सबसे बढ़िया माध्यम है Chart या Infographics ,तो चलिए जानते है की WordPress में Chart कैसे डाले |
सिर्फ Infographics या Chart ही नहीं बल्कि Images,Audio या Video भी आपके पोस्ट को काफी आकर्षक बनाता है जो पाठक (Reader) को काफी पसंद आता है |
हमारे पास दो तरीका है पहला WordPress में Plugin के द्वारा और दुसरा Google Spreadsheet परन्तु Spreadsheet से आप दोनों (WordPress या Blogger) प्लेटफार्म पर Chart Insert कर सकते हैं |
Method 1 (By Plugin)
WordPress पर Chart/Graph बनाना या डालना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको WordPress Charts and Graphs Lite Plugin Download करके इनस्टॉल करना होगा, ये Plugin Themeisle ने बनाया है और इसका दोनों वरजन उपलब्ध है Free या Paid जिसका कीमत $70 है एक वेबसाइट के लिए |
वैसे और भी Plugin है जैसे wpDataTables ($45) , UberChart ($30) , Interactive Maps, Charts, Graphs – VC Addons ($13) परन्तु ये सभी Paid है और इसलिए WordPress Charts and Graphs Lite Plugin बेहतरीन Plugin है |
Features
यदि आप WordPress Charts and Graphs Lite Plugin का Pro वरजन खरीदते है तो जाहिर सी बात है आपको ज्यादा फीचर मिलेगा जैसे :
- Spreadsheet जैसा Editor
- Private Chart
- Auto-Sync
- 12 अलग-अलग Chart/Graphs
परन्तु इसका Lite वरजन जो Free है वो भी कम नहीं है उसमे आपको लगभग सभी जरुरी फीचर दिया गया है :-
- Line chart
- Pie chart
- Bar chart
- Column chart
- Area chart
- Geo chart
- Gauge chart
- Candlestick chart
- Scatter chart
- Import From CSV
- Animation
- Action – Print,CSV, Excel,Copy
- Responsive
चलिए अब जानते है की WordPress में इस Plugin के मदद से Chart/Graphs कैसे बनाये ?
Step 1: आपको WordPress में WordPress Charts and Graphs Lite Plugin Download करके इनस्टॉल करना होगा |
Step 2 : अब आपको Visualizer Library में Add New पर क्लिक करके Chart Type चुनना है (Pie Chart,Line, Bar,Gauge इत्यादि) फिर Data Import करना है |
आप अपने Computer से या Online URL जैसे Google Docs से Data Import कर सकते है इसके लिए आपके पास पहले से Data तैयार होना चहिये अन्यथा Pro वरजन में दुसरे Chart से, WordPress से या खुद Data Enter कर सकते है |
Step 3 : अब आप अपने अनुसार Chart को Edit कर सकते है जैसे Chart का नाम, Axis Setting, Action (Print, Copy, CSV, Excel) इत्यादि, इसके लिए आपको Advanced आप्शन पर क्लिक करना है |
Step 4 : जब आपका Chart/Graphs पूर्ण रूप से तैयार हो जाये तो Create Chart पर क्लिक कर दे , फिर आप किसी भी पोस्ट में Visualizer id के जरिये उस Charts/Graphs को Insert कर सकते है |
जहाँ भी आपको Chart डालना हो वहां बस Visualizer id Copy करके Paste कर दे |
उदाहरण के लिए –
[visualizer id=”1501″]
Method 2 (By Google Spreadsheet)
WordPress में Chart Insert करने के लिए दूसरा उपाय है Google Spreadsheet ,जो बिल्कुल Free है |
यह भी पढ़े : Blogger से WordPress बढ़िया क्यों है ?
Step 1 : Google Sheets वेबसाइट पर जाएँ और Blank पर क्लिक करे, फिर अपना Data Enter करने के बाद Insert आप्शन पर क्लिक करे |
Note : Google Sheets के सभी Data Google Drive में Save होता है इसलिए आपको Google Sheet इस्तेमाल करने के लिए Google के Account से Sign-in करना होगा |
Step 2 : अब Chart पर क्लिक कर दे जिससे खुद एक Chart बनकर आपके सामने आ जायेगा जिसे आप अपने तरीके से Customise कर सकते है जैसे – Chart Type (Pie, Line, Bar Column, Gauge इत्यादि ), Chart Title, Axis Setting इत्यादि |
Step 3 : जब आपका Chart/Graphs तैयार हो जाये तो उसे Publish कर दे, फिर आपके सामने कुछ Options आएगा जिसमे Embed पर क्लिक करे और Publish बटन पर क्लिक करे |
Step 4 : जैसे ही आप Publish पर क्लिक करेंगे तो आपको एक Code मिलेगा जिसे आप Copy कर ले फिर जहाँ भी उस Chart को Insert करना है वहां पर वह Code Paste कर दे |
तो इस तरह से आप किसी भी पोस्ट में Chart/Graphs आसानी से दे सकते है, यदि आपको कोई भी समस्या हो तो निचे कमेंट में जरुर पुछे |
Google Charts की कुछ कमियाँ भी है जैसे आप यदि अपने वेबसाइट में AMP (Accelerated Mobile Pages) का इस्तेमाल करते है तो ये Chart वहां बढ़िया से नहीं दिखता है |
Plugin Install कैसे करे ?
दुसरी बात की ये Chart उतना Responsive नहीं है जितना Plugin के द्वारा होता है, इसलिए यदि आप WordPress पर Chart Insert कर रहे है तो Plugin का इस्तेमाल कीजिये अन्यथा Google Sheets का |
उम्मीद है की आपको ये Tutorial समझ में आया होगा पर फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर बताएं, धन्यवाद !