यदि आप एक सफल Blogger या Marketer बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपके साईट पे कहाँ से Visitor आये, Location,Device, आपका सबसे बेहतर Content कौन सा है इत्यादि |
इन सभी चीजों की जानकारी देता है Google Analytics वो भी बिलकुल मुफ्त में ! तो आइये जानते है की WordPress में Google Analytics कैसे Install करे ?
सबसे पहले हम ये जानेंगे की Google Analytics सेटअप करने से क्या फ़ायदा होगा और फिर ये जानेंगे की Google Analytics के लिए आप कैसे Sign Up कर सकते है फिर अलग अलग तरीको से इसे WordPress में Install करेंगे |
Google Analytics सेटअप करने के फायदे :
Visitors के बारे में जाने
Visitor आपके Site पे क्या करते है ?
Visitors कब आते है ?
आपका Blog कैसे मिला ?
Set-Up Google Analytics Account
Step 1 :- सबसे पहले आपको Google Analytics Sign-Up Page पे जाना है |
Step 2 :- अब Setup For Free/Start Measuring पर क्लिक करना है उसके बाद Account का नाम दे फिर आपसे Website और Mobile के लिए पुछा जायेगा, ध्यान रहे की आप उसमे Website ही चुने |
Step 3 :- अब अपने वेबसाइट के URL , नाम इत्यादि भरे उसके बाद Terms & Condition को पढने के बाद I Agree पर क्लिक कर दे |
Step 4 :- आपको एक Tracking Code दिया जायेगा जिसका जरुरत हमें आगे पड़ने वाला है, ये Tracking Code कुछ इस तरह होगा – UA-123456789-01
Installing Google Analytics In WordPress
WordPress में आप कई तरह से Analytics Code को Insert कर सकते है परन्तु सबसे बढ़िया और आसान तरीका है Monsterinsight Plugin !
यह भी पढ़े :- WordPress में Plugin कैसे install करे ?
Monster Insight Plugin
Step 1 :- सबसे पहले आपको Monster Insight Plugin Install करना है उसके बाद इसके Setup Page पर जाएँ जो की “Launch The Wizard” करके Option होगा |
Step 2 :- अब आपसे ये कुछ सवाल पूछेगा जैसे की किस Type का Website है Blog,Business,E-Commerce फिर आपको अपने Google Analytics अकाउंट से कनेक्ट करना होगा |
Step 3 :- इसके बाद Recommended Settings आएगा जिसे आप आसानी से सेटअप कर सकते है उसके बाद कुछ दुसरे प्लगइन के प्रमोशन आयेंगे जिसे आप Skip कर दीजिये |
Step 4 :- अब “Finish Setup&Exit Wizard” पर क्लिक कर दे और आपका Analytics Account WordPress से कनेक्ट हो गया है |
इस प्लगइन का सबसे अच्छा फ़ायदा ये है की आपको Analytics Dashboard मिलता है जहाँ पे बिना Google Analytics के वेबसाइट पर विजिट किये बिना आसानी से सारे आकडे देख सकते है |
पर दुसरे तरीको से सिर्फ Analytics Code आपके WordPress में Install हो जायेगा और आकड़ो को देखने के लिए Google Analytics के साईट पर आपको जाना ही पड़ेगा |
Insert Headers & Footers Plugin
इस प्लगइन के मदद से आप किसी भी प्रकार का Code अपने WordPress वेबसाइट में Insert कर सकते है |
Step 1 :- सबसे पहले ‘Insert Headers And Footers‘ Plugin को Install कर ले |
Step 2 :- अब इसके Configuration Page पर जाएँ, जहाँ पे आपसे Header Code या Footer Code Insert करने का Option मिलेगा |
Step 3 :- आपको Analytics Code, Google Analytics से Copy करके Header Section में Paste करके Save पर क्लिक कर दीजिये |
Tip :- Tracking Code Copy करने के लिए अपने Analytics Account में Admin Section में जाएँ फिर Property >>Tracking Info>>Tracking Code
इस तरह से Analytics Code आपके साईट में इंस्टाल हो जायेगा |
Report
यह भी पढ़े :- WordPress के Comment Box में reCAPTCHA Code कैसे Insert करे
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
नए पोस्ट को सीधे Inbox में पाने के लिए Newsletter जरुर Subscribe करे |