नमस्कार, आज हम सीखेंगे की WordPress में Plugin को Install और Activate कैसे करे ? आप अपने WordPress के Dashboard से भी Plugin Install कर सकते है या Plugin को Zip File में Download करके Install कर सकते है |
दोनों ही तरीका बहुत ही साधारण और आसान है ?
Note :- यदि आपका Site WordPress.com पर है तो उसमे Plugin Install नहीं हो सकता है और आप चाहे तो निचे दिए गए तरीकों के अलावा FTP के द्वारा भी Plugin को Install कर सकते है |
Method 1 (WordPress Dashboard)
Step 1 :- कोई भी Plugin को Install और Activate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress के Dashboard पर Login करना है |
Step 2 :- अब आपको Plugin आप्शन में जाके Add New पर Click करना है |
Step 3 :- आपको जो कोई भी Plugin चाहिए उसे Search करके Install Now बटन पर क्लिक कीजिये, अब वो Plugin Install हो जायेगा |
Step 4 :- उस Plugin को Activate करने के लिए आपको बस Activate बटन पर क्लिक करना है और वो Plugin Activate हो जायेगा !
यदि आप किसी Plugin को कहीं से Download करके Install करना चाहते है तो उसके लिए Method II देखे |
Method II
दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से Plugin Installed हो जायेगा तब आपको Plugin Activated का Pop-Up दिखाई देगा |