नमस्कार दोस्तों,आज हम जानेंगे की WordPress में किसी भी Plugin को Deactivate और Delete कैसे करते है, ये बहुत ही आसान है और आप WordPress से बिलकुल भी वाकिफ नहीं है तो ये Guide आपके लिए है |
Method I (WordPress Dashboard से )
Step 1 :- सबसे पहले अपने WordPress के Dashboard में Login कर लीजिये, फिर Plugins के आप्शन में Installed Plugins में जाएँ |
Step 2 :- अब जिस भी Plugin को Deactivate करना हो उस Plugin के नाम के निचे लिखा Deactivate वाला बटन पर क्लिक कर दे |
Step 3 :- उस Plugin को अपने Site से Delete करने के लिए Delete Button पर क्लिक कर दीजिये |

Note :- यदि गलती से कोई Plugin Deactivate हो जाता है तो आप उसे दुबारा Activate कर सकते है |
यह भी पढ़े :- Plugin Install कैसे करे ?
Method II (Cpanel के File Manager से )
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने Cpanel में Login करना है फिर File Manager खोलना है |

Step 2 :- अब public_html>>wp-content>>plugins Folder में जाकर जिस Plugin को Delete करना हो उसे Delete कर दे |
अब बात करते है की Localhost में Installed WordPress में Plugin कैसे Delete करते है |
Localhost के लिए
Step 1 :- सबसे पहले आपको Xampp के Folder में जाना है, फिर htdocs उसके बाद आपका Website का Folder या WordPress का एक Folder होगा उसमे wp-content और अंत में plugins

Step 2 :- अब जिस Plugin को Delete करना है उसे Delete कर दे |
उम्मीद है की आपको ये समझ में आ गया होगा की Plugins को Delete कैसे करे, यदि पोस्ट पसंद आया हो तो हमें Facebook पर Like करे और ये पोस्ट शेयर करे धन्यवाद |