WordPress की यही ख़ास बात है की हम जैसे चाहे उसे वैसे Customize कर सकते है या पुरा Theme ही बदल सकते है, तो आज हम जानेंगे की WordPress में Theme Install कैसे करे और बेकार Theme को Delete कैसे करे ?
WordPress में Theme Install कैसे करे (Method I):-
Step 1 :- सबसे पहले अपने WordPress के Admin Dashboard में Log In कर लीजिये, अब Appearance Tab में Theme पर Click कीजिये |
Step 2 :- अब Add New पर Click कीजिये, फिर आपके सामने ढेर सारा Theme खुल जायेगा, इनमे से जो भी पसंद आये उसपे Click कर दीजिये |
Step 3 :- ऊपर में Install Button पर क्लिक कर दीजिये, Install होने में थोडा सा समय लगेगा |
Step 4 :- यदि आपको ये Theme पसंद आया हो तो Activate Button पर क्लिक कीजिये नहीं तो आप ऊपर में बने Cross [X] बने हुए निसान पर क्लिक कर सकते है या उस Theme को बाद में Delete भी कर सकते है जो आगे बताया गया है |
Step 5 :- कई Theme में अलग से Plugin को Install करना पड़ता है , इसके लिए आपको Begin Installing Plugin पर क्लिक करना है उसके बाद आप एक साथ ढेर सारा (Bulk) Plugin Install कर सकते है |
तो इस तरह आप Theme Install कर सकते है पर ज्यादातर लोग Premium Theme इस्तेमाल करना चाहते है उसके लिए आपको Zip File दिया जाता है जिसे आप Upload करके Install करेंगे तो चलिए जानते है की कैसे होगा |
यह भी पढ़े :-
Method 2



WordPress में Theme Delete कैसे करे ?


इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है ? धन्यवाद !