आज इस पोस्ट में हम सीखेंगे की “WordPress में Web Push Notification कैसे लगाये ” ये एक बहुत ही बढ़िया जरिया बन गया है Traffic दुबारा आपके वेबसाइट पर लाने के लिए |
मान लीजिये कोई आपके वेबसाइट पर आया परन्तु Newsletter Subscribe नहीं किया या फिर जो भी आपका CTA (Call To Action) है उसे बिना पुरा किये वापस चला गया |
तो ऐसे में आप उसे Web Push Notification के मदद से किसी भी प्रकार का Notification उस Visitor के Browser में भेज सकते है !
तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की आप इस सुविधा को अपने WordPress Website में Integrate कैसे कर सकते है |
Web Push Notification कैसे लगाये [Video]
भारत मकवाना जी ने इस विडियो में बहुत ही बेहतरीन और सरल तरीके से बताया है की आप WordPress में Web Push Notification कैसे लगा सकते है –
Note :- Video में दिखाया गया डैशबोर्ड थोडा पुराना है परन्तु आपको समझ में आ जायेगा की कैसे करना है, इसके बावजूद आपको कोई दिक्कत होती है तो निचे कमेंट में पूछे |
OneSignal Web Push Notification कैसे लगाये
इस Tutorial में हम OneSignal का इस्तेमाल करने वाले है क्योंकी Free में इससे बेहतर Service कोई और नहीं देता है और आप यदि अभी बस शुरुआत कर रहे है तो ये काफी है |
वैसे आपको और भी अधिक Feature की जरुरत है तो आप इसका Paid Plan भी इस्तेमाल कर सकते है, बहरहाल इस Tutorial में हम Free वाला Plan का इस्तेमाल करेंगे जो की कई मामलो में काफी है |
Step 1:- तो अब आपको OneSignal की एक Free Account बना लेना है |
उसके लिए आपको बस इसके Sign Up Page पर जाकर Register करना है फिर Email के जरिये आप अपना Account Activate कर लीजिये |
App Settings
Step 2:– अब अपने वेबसाइट का नाम दीजिये और Web Push वाला आप्शन सेलेक्ट कीजिये |
Step 3:- अब अपने CMS जो की हमारे लिए WordPress है उसे चुनिए और सभी जानकारी भर दीजिये जैसा की निचे दिखाया गया है |
Onesignal के एप्प दोनों तरह के साईट को सपोर्ट करता है – SSL और Non SSL परन्तु इन दोनों का Settings बिलकुल हल्का सा अलग है |
यदि आप SSL का उपयोग करते है (जरुर करना चाहिए ) तो सिर्फ Toggle Button को On कर दीजिये और यदि SSL का उपयोग नहीं करते है तो Toggle Button को बंद कर दीजिये |
Step 4:- अब आपके सामने App ID और App Key दिखाई देगा जिसे आपको WordPress में Paste करना है जिससे आपका Onesignal का अकाउंट लिंक हो जायेगा |
Installing Plugin
Step 5:- आपको WordPress में OneSignal Plugin Install करना होगा |
Step 6:- OneSignal Plugin को इनस्टॉल करने के बाद आपको डैशबोर्ड में App ID और App Key Paste करना है जो की आपने OneSignal के Website से कॉपी की थी |
अब आपको Safari Browser के लिए सेटअप करना है –
Step 7:- इसके लिए फिर से OneSignal का डैशबोर्ड ओपन कीजिये और इस बार आपको Apple Safari चुनना है उसके बाद WordPress सेलेक्ट कीजिये |
Step 8:– आपको एक Safari Web ID मिलेगा जिसे Copy करके WordPress में Paste करना है |
इस तरह आप आसानी से अपने WordPress वेबसाइट में Web Push Notification को Enable कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त |
ठीक बिलकुल इसी तरह आप Pushengage का भी इस्तेमाल करके Push Notification लगा सकते है |
यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत हो रही हो तो हमे निचे कमेंट में बताएं |
यह भी पढ़े :- WordPress के Comment Box में reCAPTCHA Code कैसे Insert करे
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |
नए पोस्ट को सीधे Inbox में पाने के लिए Newsletter जरुर Subscribe करे |