नमस्कार दोस्तों, पिछली बार हमने आपको बताया था की अपने Computer में Bitnami Software के मदद से Locally WordPress को कैसे Install कर सकते है पर आज हम जानेंगे की Xampp Server इस्तेमाल करके Locally WordPress कैसे Install करे, तो आइये सीखते है |
Xampp Server के मदद से WordPress Install करना बहुत ही आसान है मतलब एकदम आसान, इसे आप निचे दिए गए Point से समझ सकते है |
- सबसे पहले हम Xampp Download करेंगे और उसे अपने Computer में Install करेंगे |
- अब अपने Website के लिए Database बनायेंगे |
- और फिर अंत में WordPress Install करेंगे |
यदि आप Bitnami के मदद से WordPress Install करते है तो Database वैगेरह बनाने की आवस्यकता नहीं है पर दोनों ही तरीको का अपना-अपना फ़ायदा और नुकसान है |
Downloading & Installing Xampp Server
Step 1 : Xampp Download करने के लिए इस Apache Friends के Site पर जाएँ, अपने Operating System जैसे Windows, Mac OS, Linux के अनुसार Download कर ले |
Step 2 : अब इसे दुसरे प्रोग्राम की ही तरह Install कर ले जैसा की निचे दिखाया गया है |
Step 3 : आपके सामने Xampp का Control Panel खुल जायेगा जिसमे आपको Apache और MySQL को Start कर देना है |
Step 4 : यदि आप चाहते है की बार-बार इसे Start न करना पड़े तो Config Option में जाकर Autostart of Modules में Apache और MySQL को Select करके Save कर दे |
Creating Database
Database बनाना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको PHP My Admin में Database बनाना है –
Step 1 : अपने Browser में localhost/phpmyadmin लिंक को ओपन करना है उसके बाद New पर क्लिक कर दीजिये |
Step 2 : अब Database का नाम दे और Create बटन पर क्लिक कर दे, इसके अलावा आप नाम ध्यान से दे क्योंकी यही नाम आपको बाद में जरुरत पड़ेगा जैसे के उदाहरण के लिए हमने wpvidya नाम दिया है |
Installing WordPress
अब बारी है WordPress को Install करने की तो सबसे पहले आप WordPress Download कर लीजिये, WordPress को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाये |
Step 1 : अब Xampp के Folder में htdocs में जाकर एक Folder बनाये जो आपके website का address होगा जैसे हमने wpvidya के नाम से Folder बनाया है |
Note : ध्यान रहे की जिस नाम से आप Folder बनायेंगे वही आपके Site का Address होगा इसलिए ज्यादा उटपटांग नाम से Folder नहीं बनाये और सारे Letters छोटे हो |
Step 2 : अब WordPress के Zip File को उस नए बनाये गए Folder में Extract कर दे जैसे की हमने wpvidya Folder में WordPress को Extract किया है |
Step 3 : नए Folder में एक और Folder बन गया होगा wordpress के नाम से, अब उसके सारे File को Cut (Ctrl+X) करके नए वाले Folder में Paste (Ctrl+V) कर दीजिये |
जैसे की wpvidya Folder के अन्दर wordpress की एक Folder बन जाएगी उसके बाद wordpress की सारी File को Cut करके wpvidya Folder के अन्दर Paste कर देंगे |
Step 4 : अब आप अपने Computer में कोई भी Browser Open कीजिये और उसमे localhost/wpvidya Type कीजिये, यहाँ पर localhost/आप जो Folder बनाये थे उसे Type कीजियेगा |
Step 5 : अब आपके सामने WordPress Installer पेज खुल जायेगा और आपसे Database का Information
पुछेगा तो आपको उसमे सारा Information सही सही भरना है |
Step 6 : इसके बाद run the installation Button पर क्लिक कर दीजिये, आपके सामने Username और Password का पेज खुल जायेगा जिसमे आप WordPress के Backend में Login करने के लिए Password और Username बना सकते है |
Step 7 : यदि आप अभी तक सब कुछ सही सही किये होंगे तो आपके सामने Success ! का पेज खुल जायेगा और फिर आप Login कर सकते है |
तो इस तरह आप बहुत ही आसानीपूर्वक WordPress Install कर सकते है, कहीं पर समझ न आ रहा हो तो उसी Step को दुबारा पढ़िए और समझिये और फिर भी समझ न आये तो निचे Comment कीजिये |
यह भी पढ़े :- WWordPress में Theme Install कैसे करे ?
Fun Fact : आपका एक समस्या कई लोगो का समस्या हो सकता है, इसलिए निचे Comment जरुर करे ?
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है |